- Advertisement -
चंबा। हिमाचल सरकार (Himachal Government) जहां आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी (Policy) बनाने की बात कह रही है तो वहीं कई बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। ऐसा ही एक घटना चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज (Chamba Medical College) में पेश आई हैं। चंबा मेडिकल कालेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना वजह नौकरी (Job) से निकाल दिया है। नौकरी से निकाले जाने से गुस्साए कर्मचारी आज डीसी चंबा (DC Chamba) से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना (Corona) की महामारी के दौरान जब कई कर्मचारी अस्पताल में सेवाएं देने के लिए तैयार नहीं थे तब आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं दी थी। आज जब सब कुछ ठीक चल रहा है तो उन्हें नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि जिस पद पर वे कार्य कर रहे थे, उन्हें उसी पद पर पुनः नियुक्ति दी जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सकें।
- Advertisement -