-
Advertisement
हिमाचल: मोदी रैली में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल-पर्स और पानी, इन चीजों पर भी लगा बैन
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में कल यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंचेंगे। वह रिज से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर शिमला जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शिमला जिला प्रशासन ने पीएम मोदी की रैली (Modi Rally) स्थल में आने वाले लोगों के लिए सख्त एडवायजरी जारी की है। इसके अनुसार लोग रैली स्थल पर पानी की बोतल, टिफिन, कैरी बैग, काला कपड़ा और अन्य भारी सामान नहीं ले जा सकेंगे। इसके अलावा अपना फोन, पर्स, जेब में रखा अन्य सामान लाइटर, माचिस, सिगरेट ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: शिमला में डेढ़ घंटा रूकेंगे पीएम मोदी, हिमाचल बीजेपी समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटी
रैली स्थल में आने वाले लोगों को सिर्फ डीएफएमडी गेट से ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान लोगों को अपना बैग, पर्स सुरक्षा अधिकारी को चेक करवाना होगा। प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) भी की जाएगी। इसके लिए प्रवेश करते समय लोगों को अपना मास्क उतारना होगा। रैली स्थल में जाने वाले लोगों के पास किसी तरह का कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं होना चाहिए। वहीं शराब और अन्य नशा करके आने वाले लोगों को गेट पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त शिमला से होगी जारी
रिज पर शाम से लोगों की आवाजाही बंद
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि सुरक्षा कारणों के तहत रिज पर स्थापित मंच के पीछे वाला भाग चर्च व आस-पास के क्षेत्र को आज शाम 7 बजे तथा संपूर्ण रिज (Ridge) को रात्रि 10 बजे के बाद आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चर्च के सामने लोगों की आवाजाही को भी शाम 7 बजे से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए कल मंगलवार को अन्नाडेल से कनेडी चौक वाया गलैन, कुमार हाउस सड़क सुबह से बंद रहेगी। सुबह 7 बजे से पीएम के प्रस्थान यानि 2 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क पूरी तरह से बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि कैथू निवासी जो छोटे वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अन्नाडेल से कैथू वाया पुलिस लाइन मार्ग से आ जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युवाओं को 4 हजार रुपए स्टाइपेंड देगी सरकार, बच्चों को मिलेगा मुफ्त इलाज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…