-
Advertisement
हिमाचल: सरकारी सीमेंट से बना रहा था अपने सपनों का महल, विजिलेंस ने ऐसे पकड़ा
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक व्यक्ति अपने सपनों के घर को सरकारी सीमेंट (Govt Cement ) से मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी भनक विजिलेंस को लग गई। जिसके चलते विजिलेंस ने व्यक्ति के नए घर के निर्माण स्थल पर दबिश दी। मौके पर विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) को कई खाली और भरे हुए सरकारी सीमेंट के बैग मिले हैं। जब मकान मालिक से इस बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया। जिस पर विजिलेंस ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कारोबारी के घर में सीबीआई की दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर (Bilaspur) में राजकुमार पुत्र भगतराम गांव नैहर, डाकघर हरनोड़ा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर अपने नए घर का निर्माण कार्य करवा रहा था। जिसकी शिकायत किसी ने विजिलेंस से कर दी। शिकायत (Complaint) मिलने के बाद मौके पर पहुंची विजिलेंस टीम ने जब जांच की तो मौके से कई सरकारी सीमेंट के बैग मिले। विजिलेंस की टीम से मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत हरनोडा में विजिलेंस विभाग (राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो) द्वारा यह एक्शन शिकायत के आधार पर लिया गया। राज कुमार हरनोड़ा में ही चाय की दूकान करता है। विजिलेंस की टीम को घर के निर्माण में इस्तेमाल हो रहा एसीसी सरकारी सीमेंट की 34 बोरीयां भरी हुई, एक बोरी सीमेंट एसीसी जिसमें 1/4 भाग सीमेंट था व 10 बोरियां सरकारी सीमेंट की खाली बरामद की है। राजकुमार उपरोक्त का अपने कब्जे में सरकारी सीमेंट रखने व भवन निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने पर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि विजिलेंस की डीएसपी संजय कुमार ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…