-
Advertisement
पिता ने बेटे का साथ दी बोर्ड की परीक्षा, रिजल्ट देखकर दंग रह गया परिवार
हाल ही में देश के कई राज्यों में दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी हुआ है। ऐसे में एक राज्य ऐसा भी है जहां बाप-बेटे के एक साथ दसवीं की परीक्षा दी थी। ये अजीबोगरीब मामला पुणे (Pune) से सामने आया है। यहां हाल ही में महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। इस रिजल्ट में एक साथ दसवीं की परीक्षा देने वाले बाप-बेटे में से बेटा फेल हो गया, लेकिन उसके पिता पास हो गए।
यह भी पढ़ें- बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड करें आधार कार्ड, अपनाएं ये आसान तरीका
बताया जा रहा है कि पुणे शहर के बाबासाहेब आंबेडकर इलाके में रहने वाले भास्कर वाघमरे (43) निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं। वाघमरे ने बताया कि वे हमेशा से पढ़ना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण उन्हें सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी। उन्होंने बताया कि वे काफी समय से दोबारा पढ़ाई शुरू करने या कोर्स करने के लिए उत्सुक थे ताकि उन्हें ज्यादा कमाई करने में मदद मिल सके। इसी के चलते 30 वर्ष के बाद इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी।
वाघेमर ने बताया कि वे हर दिन अपने बेटे के साथ बैठकर पढ़ाई करते थे। काम से आने के बाद वे अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे। वहीं, अब परीक्षा का रिजल्ट आया है जिसमें वे पास हो गए हैं, लेकिन उनके बेटे को सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि रिजल्ट देखकर परिवार वाले भी सब हैरान हैं। उन्होंने कहा कि वे परीक्षा पास करके बेहद खुश है, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हुआ है।