- Advertisement -
दुनिया में ज्यादातर बच्चे अपने पिता को अपना सुपर हीरो मानते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर बाप-बेटे (Father and Son) की मस्ती की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखकर लोग काफी खुश होते हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक बाप-बेटे की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक बाप और उसका 6 महीने का बेटा गाना गाते हुए नजर आ रहा है। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रही है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिता अपने बच्चे को कविता सुना रहा है। इस कविता के बोल हैं ओल्ड मैकडॉनल्ड हैड अ फार्म- ई आई ई आई ओ। ये कविता छोटे बच्चों को बेहद पसंद आती है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही पिता ओल्ड मैकडॉन्ल्ड हैड अ फार्म गाता है इसके बाद बच्चा ई आई ई आई ओ बोलकर इस लाइन को पूरा करता है। लोगों को बाप-बेटे की ये जुगलबंदी काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @sweetnloewy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 377 व्यूज और करीब सात हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। इसके अलावा बहुत सारे लोग बच्चे की क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं।
- Advertisement -