-
Advertisement

पैर छूने लगे बुजुर्ग तो सीएम जयराम ने हाथ पकड़ कर लिया आशीर्वाद,देखें वीडियो
मंडी। संस्कृति सदन मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जाते समय सीएम जयराम ठाकुर उस समय असहज हो गए जब एक बुजुर्ग ने उनके पैर छूने की कोशिश की। सीएम जयराम ने पैर छूते हुए बुजुर्ग को रोका और उनका हाथ पकड़ कर अपने माथे लगाकर स्वयं उनका आशीर्वाद लिया। सीएम जयराम ठाकुर( CM Jairam Thakur) संस्कृति सदन में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में जा रहे थे। तब एक बुजुर्ग सड़क किनारे खड़े थे। सीएम के साथ समर्थकों की भीड़ देखते हुए यह बुजुर्ग एक ओर हट गए मगर सीएम स्वयं उनकी ओर चले गए। कंधे पर झोला उठाकर खड़े इन बुजुर्ग ने सीएम की ओर एक कागज बढ़ाया और उनके पांव छूने की कोशिश की। मगर सीएम जयराम ने तुरंत उन्हें रोका और उनके हाथ पकड़ कर स्वयं आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें:52 वर्षों के बाद हिमाचल को मिली दूसरी यूनिवर्सिटी, सीएम ने किया उदघाटन
सीएम जयराम ने पूछा तो बुजुर्ग ने अपनी समस्या बताई। बुजुर्ग की ओर से दिया प्रार्थना पत्र अपने पास रखते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वह देखेंगे कि इस पर क्या हो सकता है।इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल की ओर चले गए तो मीडिया ने इन बुजुर्ग से बातचीत की। बुजुर्ग ने बताया कि उनका नाम बाला राम है और वह रिवालसर के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 80 वर्ष है और अस्वस्थ भी रहते हैं। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि कटोला में कार्यरत उनके बेटे का तबादला रिवालसर किया जाए। ताकि वह नौकरी करने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी कर सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…