-
Advertisement

यहां पुलिस ने निकाला गजब तरीका, रेड लाइट जंप करने वालों को “करीना” सिखाएंगी सबक
अक्सर दिल्ली पुलिस विभिन्न विषयों पर जागरूकता बढ़ाने और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनात्मक संदेश फैलाने के नए-नए तरीके खोजती रहती है। हाल ही में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों को ठीक करने के लिए एक नया तरीका निकाला है।
यह भी पढ़ें:ट्रैफिक नियमों का ना करें उल्लंघन, खाली हो सकती है आपकी जेब
बता दें कि शनिवार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @DelhiPolice पर एक वीडियो शेयर करके ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। दिल्ली पुलिस द्वारा पोस्ट की गई ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार को ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट को जंप करते हुए दिखाया गया है।
Who's that traffic violator?
Poo likes attention, so do the traffic lights !#RoadSafety#SaturdayVibes pic.twitter.com/ZeCJfJigcb
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 16, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के आगे बढ़ने के बाद करीना कपूर खान का पू कैरेक्टर उनकी फिल्म कभी खुशी कभी गम से रेड लाइट के ऊपर दिखाई देता है। इसके बाद पू का डायलॉग ये कौन है जिसने पू को दोबारा मुड़कर नहीं देखा के रूप में पेश करता है।
इस वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि वह ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता कौन है? पू को ध्यान पसंद है, इसलिए ट्रैफिक लाइट को भी! #RoadSafety #SaturdayVibes