-
Advertisement
हिमाचल के लाहुल में चीन की महिला गिरफ्तार, दारचा चेक पोस्ट पर पकड़ी
लाहुल स्पीति। हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में चीनी मूल की एक महिला को हिरासत में लिया गया है। यह महिला बिना वीजा (without Visa) के पकड़ी गई है। महिला को जिला की दारचा चेक पोस्ट (Darcha Check Post) पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा। चीनी मूल की यह महिला टैक्सी के माध्यम से लेह की ओर जा रही थी। केलांग पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कियाए जहां से उसे 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: महिलाओं में खूनी संघर्ष, एक ने दूसरी पर दराटी से हमला कर किया लहूलुहान
बताया जा रहा है कि शनिवार को एक टैक्सी सवारियां लेकर मनाली से लेह जाने के लिए दारचा पहुंची। दारचा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने वाहन व इसकी सवारियों को चेक किया। इसमें एक विदेशी महिला भी बैठी थी। महिला से पूछताछ कर इसका पासपोर्ट व भारतीय वीजा चेक किया गया। उक्त महिला चीन की नागरिक पाई गई। जिसके पास भारत में रहने का वीजा समाप्त हो चुका था और करीब 2 वर्ष से भारत में बिना वीजा के रह रही थी। कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना केलांग से पुलिस (Keylong Police) दल मौके पर पहुंचा और संबंधित चीनी मूल की महिला के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने विदेशी महिला को अदालत में पेश किया जहां पर उसे 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी केलांग मानव वर्मा ने बताया कि सामरिक दृष्टि से जिले का महत्व होने के कारण जिले की चेक पोस्टों में आने-जाने वालों की जांच की जाती है।