-
Advertisement
13 छात्र और दो टीचर थे सवार और नहर में पलट गई स्कूली बस
सिरमौर। पांवटा साहिब के डोबरी सालवाला (Dobri salwala) के पास एक बड़ा हादसा (Accident) होने से टल गया। यहां एक प्राइवेट स्कूल की बस नहर में पलट गई। बताया जा रहा है कि इस स्कूली बस में हादसे के दौरान 13 छात्र और दो टीचर सवार थे। हालांकि उन्हें हल्की चोटें आई हैं मगर कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। बच्चे और अध्यापक सुरक्षित हैं। गनीमत यह रही कि नहर में पानी नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
यह भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Indigo की फ्लाइट के नीचे आई गो फर्स्ट की कार
मिली जानकारी के अनुसार यह बस पांवटा साहिब (Paonta Sahib) स्थित एक निजी स्कूल की है। जब चालक बस को एक गड्ढे से बचा रहा था तो अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पलट गई। स्थानीय निवासी कमल, इंदर सिंह, परविंदर, सुमन व केसर ने बताया किडोबरी सालवाला सड़क बेहद तंग है, जिसके कारण अक्सर यहां पर हादसों का भय बना रहता है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर (DSP Bir Bahadur) ने बताया कि सालवाला के पास एक स्कूल बस नहर में पलटने की सूचना मिली है। बस में सवार सभी स्कूली बच्चे व अध्यापक सुरक्षित हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…