-
Advertisement
क्यों बना होता है टॉयलेट फ्लश में छोटा और बड़ा बटन, यहां जानिए लॉजिक
आजकल मॉडर्न युग है, तो हर चीज भी मॉडर्न ही होती है। फिर चाहे घर का बाथरूम हो या टॉयलेट (Toilet) हो। आपने देखा होगा कि बहुत सारे टॉयलेट फ्लश में दो बटन होते हैं। आज हम आपको टॉयलेट फ्लश में लगे इन बटनों के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे और इन बटनों को टॉयलेट फ्लश में लगाने जाने के लॉजिक के बारे में भी बताएंगे।
यह भी पढ़ें:टॉयलेट में चलाते हैं स्मार्टफोन तो आपको भी हो सकती है ये बीमारी
आजकल के समय में एसेसरीज (Accessories) पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। ज्यादातर लोग अपने घरों में मॉडर्न फिटिंग करवा रहे हैं। आपने देखा होगा कि कई प्रकार के टॉयलेट बनाए जाते हैं। इनमें से कई फ्लश में एक छोटा और एक बड़ा बटन होता है। क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। अगर नहीं सोचा है तो आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
अकसर मॉडर्न टॉयलेट (Modern Toilet) में दो प्रकार के लीवर्स या बटन लगाए जाते हैं। ये दोनों ही बटन एक एक्जिट वॉल्व से जुड़े हुए होते हैं। जैसे हम वॉल्व को प्रेस करते हैं तो बड़े बटन से लगभग छह लीटर पानी निकलने लगता है और छोटे बटन से लगभग तीन या साढ़े चार लीटर पानी निकलने लगता है। इससे पानी में भी बचत होती है।
ड्यूल फ्लश कॉन्सेप्ट की बात करें तो यह अमेरिकी इंडस्ट्रियल डिजाइनर की उपज है। माना जाता है कि इस तकनीक को अगर किसी एक घर में आजमाया जाए तो साल भर में लगभग 20 हजार लीटर पानी (20 thousand liters of water) बचाया जा सकता है। चाहे तो इसका इंस्टालेशन सामान्य तौर पर ही किया जाए। इस कारण आपके पानी के बिल की कटौती की फुल गारंटी दी जाती है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page