-
Advertisement

पास होने के लिए छात्र ने लगाया 500 रुपए के नोट का अनोखा दांव
परीक्षा (Examination)में पास होने के लिए रिश्वत का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। बारहवीं की परीक्षा दे रहे एक छात्र (Student)ने उत्तर पुस्तिका में 500 रूपए का नोट स्टेपल कर दिया। छात्र का नोट को उत्तर पुस्तिका में लगा देने का मकसद ये था कि वह परीक्षा में अपनी तैयारी को लेकर संतुष्ट नहीं था। इसके चलते उसने परीक्षक को इसके एवज में लालच दिया कि वह उसे फिजिक्स और केमेस्ट्री की परीक्षा में पास कर दें। मामला गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद से जुड़ा हुआ है।
बताया जा रहा है कि विज्ञान संकाय के बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र ने उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) के साथ 500 रुपए लगाकर सोचा कि उसका काम आसान हो जाएगा। लेकिन इसका खामियाजा उसे उल्टा भुगतना पड़ेगा। छात्र की इस हरकत को देखते हुए उसे अगले एक वर्ष के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने से रोक (Ban) दिया गया है। इसके साथ ही उसे इस परीक्षा में असफल के रूप में चिह्नित किया गया है। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट लगाने की सूचना मिली है। छात्र ने नोट के साथ यह कहते हुए कि कृपया मुझे पास कर दें का भी अनुरोध किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group