-
Advertisement
OPS बहाली को विधानसभा के बाहर गरजे NPS कर्मचारी, CM जयराम ने वार्ता के लिए बुलाया
शिमला। हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिमला में प्रदर्शन कर रहे हजारों कर्मचारियों को सीएम जयराम ठाकुर ने वार्ता के लिए बुलाया है। जिसक बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। अपनी खुशी कर्मचारी वर्ग नाटी डाल कर मना रहे हैं। वार्ता के लिए सीएम जयराम के बुलावे के बाद खुशी से झूमेें कर्मचारियों ने चौड़ा मैदान में ढोल नगाड़ों और पारपंरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर नाटी डाली।
बता दें कि प्रदेश में मौजूदा सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा फूटता जा रहा है। रोज विरोध दर्ज करवाए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेशभर के कर्मचारी शिमला में विधान सभा का घेराव करने पहुंचे गए। मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर (Hamirpur) से आने वाले प्रदर्शनकारियों को तवी चौक से आगे और सोलन से आने वाहनों को ओल्ड बैरियर से आगे नहीं आने दिया।
इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कर्मचारी ढोल-नगाड़ों सहित पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया। उनके हुजूम को देखकर ऐसा लग रहा था कि मौजूदा सरकार से मानों पूरा प्रदेश ही नाराज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा में विधेयक पेश, जबरन धर्म परिवर्तन करवाया तो होगी सजा
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को आईएसबीटी से बालूगंज होते हुए रैली के स्थान चौड़ा मैदान तक आने की अनुमति दी गई। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को कोसा। पुलिस ने चौड़ा मैदान में होटल सिसिल के पास बैरिकेडिंग कर दी है। वहीं पुरानी पेंशन स्कीम पर सदन के भीतर और बाहर जयराम सरकार घिर गई है।
सदन के अंदर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सत्ता पक्ष ने भी एनपीएस कौन लाई के नारे लगाकर विपक्ष पर पलटवार किया। सदन में विपक्ष वेल में चला गया और सारा काम रोककर ओपीएस बहाली पर चर्चा मांगी। वहीं इस संबंध में कांग्रेस विधायक आशा कुमारी (Asha Kumari) प्रश्नकाल आरंभ होने से पूर्व कहा कि स्थगन प्रस्ताव पर जो नोटिस दिया गया है उस पर चर्चा शुरू की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group