-
Advertisement
जानिए स्नैपचैट के टिप्स, इस्तेमाल करेंगे तो होगा बेहतर एक्पीरियंस
पिछले कुछ समय का ऐसा दौर आया है कि स्नैपचैट ऐप (snapchat app) की लोकप्रियता बढ़ गई है। इसका उपयोग मोबाइल मैसेजिंग (mobile messaging) और सोशल ऐप में से एक में होती है। इसके जरिए से लोग एक-दूसरे से जुड़ते हैं। चैट करते हैं और तस्वीर तक भेजते हैं। यह ऐप हर उम्र के लोगों में खासी प्रिय है।
यह भी पढ़ें:चैट में इमोजी लाएगा व्हाट्सएप, 32 लोगों को ग्रुप वॉयस कॉल की मिलेगी अनुमति
आइए आज हम आपको स्नैपचैट से जुड़े कुछ टिप्स बताते हैं। यदि आप स्नैपचैट से नए-नए जुड़े हैं। आप स्नैप चैट से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना चाहते हैं तो हम आज आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स के बारे में शायद ही आपको पता हो। आप स्नैपचैट के स्टीकर बनाएं। इसके लिए आप कैंची आइकन (scissors icon) टैप करें और उस ऑब्जेक्ट को ट्रेस करें जिसे आप क्लोन करना चाहते हैं। इससे आपके लिए एजेस को खुद ही स्मूद कर लेगा और आपके ऑब्जेक्ट को सहेज लेगा। फिर अपने कस्टम स्टिकर तक पहुंचने के लिए मेमो आइकन को टैप किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त यदि आप चाहते हैं कि आपकी वीडियो और भी इंट्रेस्टिंग बने तो यह फीचर निश्चित रूप से आपके काम आएगी। यदि आप वीडियो रिकॉर्ड (video record) कर लेते हैं तो स्टिकर तक पहुंचने के लिए मेमो आइकन को प्रेस करें। फिर इसके बाद उनमें से एक को चुनें और अपने मनपसंद स्टाइल में स्केल करें और स्टिकर को दबाए रखें। इसके बाद आपका वीडियो फ्री हो जाएगा। अब स्टिकर को चलती वीडियो में अटैच करें और बस आपका काम हो गया। आप इस ट्रिक का इस्तेमाल टेक्स्ट के लिए भी कर सकती हैं।
यदि लगातार पेंटिंग करना अच्छा नहीं लग रहा है तो आप थ्री डी पेंटिंग भी कर सकते हैं। इसके कुछ फीचर्स बेहद शानदार हैं। आप रिकॉर्डिंग बटन के आगे स्माइली फेस आइकन पर टैप करें और पेंट ब्रश आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप मैट, रेनबो, रेनबो, नियॉन और इंद्रधनुषी ब्रश के बीच चयन कर सकते हैं। आप चाहें तो पेंट का रंग और ब्रश का आकार भी बदल सकते हैं।
माना कि आप किसी फ्रेंड को स्टोरी सेंड कर रहे हो या फिर उसे कुछ शेयर करना चाहते हैं। बात कोई भी हो इस संबंध में लिंक बटन हमेशा आपके काम आता है। जब आप कोई फोटो या वीडियो लेते हैं तो टूलबार पर अपनी दाईं ओर एक पेपर क्लिप आइकन दिखेगा। आप उस पर टैप करिए और साथ ही कॉपी किए गए यूआरएल को पेस्ट कर दें। या फिर यूआरएल (url) ही टाइप करें। इसके बाद अटैच स्नैप हिट करें। आप जिस किसी को भी मैसेज भेजना है तो वह स्वाइप कर लिंक को खोल देगा।
इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो अपने स्नैपचैट में एक बार में तीन फिल्टर तक एक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप ऐप में एक तस्वीर लें जैसा आप सामान्य रूप से करते हैं। अब स्क्रीन पर स्वाइप करें और अपना पहला फ़िल्टर चुनें। एक बार जब आप यह कर लेते हैंए तो पहले फ़िल्टर को सुरक्षित करने के लिए अपने अंगूठे को स्क्रीन पर कहीं भी पकड़ें। अब अन्य फ़िल्टर के माध्यम से स्वाइप करने के लिए अपने खाली हाथ का उपयोग करें।
इसके अतिरिक्त जब आप अपना दूसरा फिल्टर लें तो टैप करने और फिर इसे दबाए रखने से पहले एक पल के लिए स्क्रीन से अपना अंगूठा उठाएं। इसके बाद आप स्वाइप करना शुरू करने और तीसरा फिल्टर चुनने के लिए रेडी हैं। यदि आप अपने कॉम्बो से खुश नहीं हैंए तो बस तीनों फ़िल्टर को हटाने के लिए दाएं स्वाइप करें और अपनी अनफ़िल्टर्ड तस्वीर पर वापस लौटें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group