-
Advertisement
प्रदेश में दूसरे चरण में 5,000 स्कूलों में शुरू की जाएंगी प्री नर्सरी कक्षाएं: गोविंद ठाकुर
कुल्लू। प्रदेश में अभी तक लगभग 4,000 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। वहीं अब दूसरे चरण में 5,000 अन्य स्कूलों में ये कक्षाएं शुरू की जाएंगी। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाने का काम करेगी। शिक्षा मंत्री शनिवार को मनाली के नग्गर स्कूल में जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद स्पर्धा में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में हाथ से हुनर शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।
यह भी पढ़ें:HPPSC 554 पदों पर करेगा भर्ती, HAS और नायब तहसीलदार की भी भरी जाएंगी पोस्टें
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष 2030 तक लगभग 50 फीसदी युवा खुद अपने हुनर से ही रोजगार कमाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से लागू हो रही है। शारीरिक शिक्षा अधिकारी एवं महासचिव मनोहर लाल ठाकुर ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला के छह शिक्षा खंडों से 232 छात्र तथा 233 छात्राएं भाग ले रही हैं। जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, योगा, मार्च पास्ट जैसे मुकाबले करवाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group