-
Advertisement

लद्दाख यात्रा से मैक्लोडगंज लौटे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ( Tibetan spiritual leader Dalai Lama) अपनी लद्दाख यात्रा( Ladakh Yatra) से आज अपने निवास स्थान धर्मशाला वापस आ गए। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का विमान आज सुबह कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) पर उतरा, जहां पर उनका तिब्बती समुदाय ने स्वागत किया गया। इसके उपरांत तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के काफिला मैक्लोडगंज के लिए रवाना हो गया। इस दौरान दलाईलामा का गगल से लेकर मैक्लोडगंज तक जगह -जगह पर उनके अनुयायियों ने स्वागत किया। वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने भी सड़क के किनारे खड़े लोगों का भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।
यह भी पढ़ें- बाबा भूतनाथ व महामृत्युंजय समेत कई मंदिरों में विराजमान हुए गणपति बप्पा
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया और तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं को शिक्षा भी दी । बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहली बार अपने निवास स्थान धर्मशाला से बाहर निकालकर यह यात्रा की है ,इससे पहले उन्होंने सिर्फ आभासी और व्यक्तिगत दर्शकों को ही अपने निवास स्थान पर मिलने की अनुमति प्रदान की हुई । थी बता दे कि अप्रैल माह में ठिकसे मठ के ठिकसे रिनपोछे, पूर्व सांसद थुप्तेन छेवां और लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को लद्दाख आने का न्योता दिया था। जिस पर दलाई लामा ने न्योता स्वीकार किया और लद्दाख जाने के लिए सहमत हुए थे।