-
Advertisement
अब हिमाचल पुलिस के हारमनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा को चुनाव आयोग ने घोषित किया ब्रांड एंबेसडर
शिमला। हिमाचल पुलिस का हारमनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा (Harmony of the Pines Orchestra) सफलता की सीढ़ियां चढ़ता ही जा रहा है। पुलिस जवानों (police personnel) की कला को मुंबई में तो मुकाम मिल ही चुका है। इसके बाद सारे देश में हर कोई इन्हें सलाम कर रहा है और इनकी कला का हर कोई कायल है। अब इसे चुनाव आयोग (Election Commission) ने अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) घोषित कर दिया है। हिमाचल पुलिस के हारमनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा बैंड के प्रभारी विजय कुमार ने राजगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम जागरूकता का संदेश लेकर लोगों के बीच जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने हॉरमनी ऑफ द पाइन्स का फोटो वाला डाक टिकट (Postage stamp) छापने का निर्णय भी लिया है।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला के नड्डी की डल झील में लगीं आस्था की डुबकियां, गूंजा हर-हर महादेव
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस ऑर्केस्ट्रा बैंड को भारत सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award) में भी प्रस्तुति देने का मौका मिला है। कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन सितारे भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सहित शाहरुख खान और कपिल शर्मा (Kapil sharma) जैसे कलाकार उस शो के होस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति दी जाए।