-
Advertisement
फाइनल मैच में श्रीलंका के सामने पाकिस्तान की टीम को हराना आज एक बड़ी चुनौती
एशिया कप टी20 का फाइनल मैच आज श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम (Sri Lanka and Pakistan team) के बीच होने जा रहा है। पाकिस्तान एक मजबूत टीम है। ऐसे में श्रीलंका को बहुत मेहनत की जरूरत होगी। श्रीलंका इस वक्त आर्थिक संकट में से गुजर रहा है। ऐसे समय में अगर श्रीलंका पाकिस्तान को हरा देता है तो यह उसके देशवासियों के लिए एक उम्मीद की किरण होगी। मगर इसके लिए श्रीलंका को तीन दिन में पाकिस्तान की टीम को दूसरी बार हराना पड़ेगा। दोनों टीमों के बीच फाइनल (Final) में चौथी टक्कर होने जा रही है। इसमें पिछले दो मैचों में श्रीलंका ने दो मैच जीते हैं। श्रीलंका की टीम दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की अगुवाई में खेल रही है।
ये भी पढ़ें-शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी
दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की अगुवाई में खेल रही है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को शिकस्त देना श्रीलंका की टीम के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। सभी के मन की इच्छा थी कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए। मगर श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारे समीकरण बिगाड़ दिए। श्रीलंका ने शुक्रवार (Friday) को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के अंतिम मैच में आसानी से जीत दर्ज करवा ली थी। इससे श्रीलंका की टीम का मनोबल आसमान पर है और वह पूरे मनोबल के साथ पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी। वहीं मैच दुबई में हो रहा है तो दुबई में पाकिस्तान की टीम को समर्थकों का अपार समर्थन मिलने की संभावना है। ऐसे में बाबर आजम मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नवाज और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस मैच में दुष्मंथा चमीरा (dusmantha chameera) जैसे अनुभवी गेंदबाज अनुपस्थित चल रहे हैं। इसके बावजूद श्रीलंका की टीम का आक्रमण मजबूत नजर आता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम के पास कुसल मेंडिस और पाथुम निसांका जैसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं। ये धुरंधर बल्लेबाज (Swashbuckling Batsman) अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए काफी सक्षम हैं।
इसके विपरीत दुनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, शनाका (Danushka Gunatilaka, Bhanuka Rajapaksa, Shanaka) और करुणारत्ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप के पांच मैचों में अब तक श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 28 छक्के और 62 चौके लगाए हैं। वहीं महेश तीक्ष्णा और और वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी में स्पिन विभाग को बखूबी संभाला है। वहीं दिलशान मधुशंका ने मुख्य तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी काफी सराहनीय रूप से निभाई है। इसके विपरीत पाकिस्तान के कप्तान और वेस्ट बल्लेबाज बाबर की फार्म जबरदस्त है। उन्होंने अभी तक पांच मैचों में 63 रन बनाए हैं। अब फाइनल पारी है तो वह निश्चित तौर पर शानदार पारी खेलने का प्रयास करेंगे। गेंदबाजी में भी पाकिस्तान का पक्ष अभी तक मजबूत नजर आ रहा है। वहीं नसीम शाह की परफार्मेंस में भी सुधार होता जा रहा है, जबकि हैरिस रउफ और मोहम्मद हसनैन (Harris Rauf and Mohammad Hasnain) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके दोनों स्पिनर लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। श्रीलंका की टीम में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस विकेटकीपर, चरिथ असालंका, धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका कप्तान, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका आदि प्लेयर शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद रिजवान विकेटकीपर, बाबर आजम कप्तान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खानए मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन आदि खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।