-
Advertisement
![bjp High command will decide the ticket allocation formula in Himachal:](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/suresh.jpg)
हिमाचल में टिकट आवंटन का फॉर्मूला हाईकमान करेगा तयः सुरेश कश्यप
मंडी। आने वाले विधानसभा चुनावों (Vidhansabha elections)में जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। चुनावों 70 प्लस के उपर के नेताओं को टिकट(Ticket) मिलेगा नहीं… यह हाईकमान को तय करना है। यह बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ( BJP State President Suresh Kashyap)ने बुधवार को मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान 70 साल की आयु पार कर चुके नेताओं के टिकट कटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) के द्वारा टिकट आवंटन के लिए कौन सा फार्मूला अडॉप्ट किया जाएगा यह शीर्ष नेतृत्व को तय करना है। पार्टी के द्वारा सर्वे के आधार पर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल : हाटी समुदाय के लिए बड़ा दिन, मिला जनजातीय का दर्जा
सुरेश कश्यप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी के पड्डल मैदान में एक लाख युवाओं को संबोधित करने जा रहे हैं। इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री किसी मोर्चा की रैली को संबोधित करेंगें। उन्होंने कहा युवा विजय संकल्प रैली के दौरान पूरे प्रदेश भर से कार्यकर्ता जुटेंगे। सुरेश कश्यप ने कहा इस रैली में हर बूथ से 20 कार्यकर्ता जिनकी आयु 40 वर्ष तक है भाग लेने जा रहे है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल से विशेष लगाव रखते हैं।
यही कारण है कि एक साल के भीतर प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है। चुनावों के मद्देनजर आने वाले समय में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य राष्ट्रीय भी हिमाचल आने वाले वाले है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में रिवाज बदला है। आने वाले चुनावों में हिमाचल में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके परप्रदेश महामंत्री व विधायक राकेश जम्वाल, मंडी जिला संगठन मंत्री रणवीर ठाकुर, सुंदरनगर जिला संगठन मंत्री दिलीप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।