-
Advertisement
CM गहलोत से मुलाकात में बोलीं सोनिया गांधी, नहीं लेंगी किसी का पक्ष
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से आजमाइश शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब तक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सांसद शशि थरूर और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का नाम सामने आया है। इसी बीच आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)ने भी साफ कर दिया है कि चुनाव में सीएम अशोक गहलोत की क्या भूमिका होगी।
यह भी पढ़ें:CM गहलोत ने पेश की कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दावेदारी, बोले- पूरी तरह से हूं तैयार
बता दें कि आज अशोक गहलोत ने 10 जनपथ में कांग्रेस (Congress) पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि वे पार्टी के अगले अध्यक्ष के लिए आगामी चुनाव में किसी का पक्ष नहीं लेंगी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भी यही बात कही थी, जब वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए उनसे मिले थे।
वहीं, सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कांग्रेस के लोगों को विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें मनाने की कोशिश जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से बातचीत करने के बाद ही वह तय करेंगे कि आगे क्या करना है।
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे कांग्रेस की सेवा करनी है, जहां भी मेरा उपयोग है, मैं वहां तैयार रहूंगा। अगर पार्टी को लगता है कि मेरी सीएम के रूप में जरूरत है या अध्यक्ष के रूप में जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बस चले तो मैं किसी पद पर नहीं रहूं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सड़क पर उतरूं और फासीवादी लोगों के खिलाफ मोर्चा खोलूं। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने सब कुछ दिया है। आज पार्टी बीजेपी (BJP) के कारनामों के कारण संकट में है। कोई हमारी गलतियों से नहीं है। आज जो स्थिति है उसमें कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए जहां मेरी जरूरत होगा, मैं वहां खड़ा रहूंगा।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी। जबकि, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। वहीं, एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर के मतदान होगा, जिसके नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।