-
Advertisement
हिमाचल: दिवाली से पहले फर्नीचर शोरूम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक फर्नीचर शोरूम (Furniture Showroom) में आग लग गई। इस आगजनी में शोरूम के अंदर रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। इस घटना में पीड़ित शोरूम मालिक को 20 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। यह आग हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय के पास डुगघा खुर्द में देर रात को लगी थी। हालांकि आग लगने का पता चलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब काफी फर्नीचर जलकर राख हो चुका था।
यह भी पढ़ें:डाडासीबा में आंगनबाड़ी हेल्पर ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के डुगघा खुर्द में बीती रात करीब अचानक फर्नीचर हाउस के धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते इस आग (Fire) ने रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया। आग को बढ़ता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर जब तक पहुंचती भीतर पड़ा सारा फर्नीचर जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। फर्नीचर के शोरूम मालिक रविंद्र ने बताया कि उन्हें जब आग लगने का पता चला तो तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को बुलाया गया। उनका कहना है कि इस आग से उन्हें करीब 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का दौरा किया और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। फर्नीचर हाउस के मालिक रविंद्र ने बताया कि दिवाली के पास आने से उन्होंने दुकान को पूरी तरह से सामान से भरा हुआ था। आग लगने से लोहे की अलमारियों को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं लकड़ी का सारा सामान जल गया और अन्य पैक्ड प्रोडक्ट भी जले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group