-
Advertisement
शिमला के नाम रहा अंडर-14 सब जूनियर फुटबॉल का खिताब, सोलन को 2-1 से दी मात
सोलन / सिरमौर। जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय अंडर-14 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट (Sub Junior Football Tournament ) का फाइनल मेजबान सोलन और शिमला (Shimla) के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में शिमला ने मेजबान सोलन को 2-1 से पराजित किया। इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से 12 टीमों ने भाग लिया। रविवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान सोलन और मंडी के बीच खेला गया। मेजबान सोलन ने मंडी को 2-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शिमला और कांगड़ा में खेला गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की बेटियों ने कबड्डी मैच में अहमदाबाद में जीता गोल्ड मेडल
सिरमौर की बेटियों ने जीती हॉकी की स्टेट चैंपियनशिप
इसी तरह से जिला सिरमौर की नन्ही बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (State Level Hockey Competition) में जीत हासिल की और ट्रॉफी को अपने नाम किया है। सिरमौर हॉकी की अंडर-14 टीम ने फाइनल मुकाबले में ऊना के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत हासिल की। प्रशिक्षक व मानपुर देवड़ा स्कूल के डीपीई मनीष टंडन ने बताया कि 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक सरकाघाट में छात्राओं की अंडर-14 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सिरमौर की टीम में मानपुर देवड़ा स्कूल की सात छात्राओं ने सिरमौर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। टीम कोच ने बताया कि इन छात्राओं ने सोलन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराया। इसके सेमीफइनल मुकाबले में कांगड़ा को 3-0 से व फाइनल मुकाबले में ऊना को 5-0 से करारी शिख्स्त दी। मानपुर देवड़ा विद्यालय की चंद्र कान्ता प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group