-
Advertisement
शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति के लिए हिमाचल पूरे देश में अव्वल
शिमला। हिमाचल सरकार जल शक्ति विभाग (Himachal Government Water Power Department) को देश में शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति के प्रथम पुरस्कार दिया गया है। गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan of Delhi) में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहीं। जल जीवन मिशन 2022 के तहत देश में सभी राज्यों को शुद्ध और गुणवत्ता वाला नियमित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। हिमाचल सरकार ने इस लक्ष्य को गंभीरता से लिया और पूरा भी किया।
यह भी पढ़ें- शिमला में बारिश शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे पर मंडराए बादल
इस पुरस्कार को हिमाचल के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह (Jal Shakti Minister Gajendra Singh) ने दिया। जानकारी के अनुसार इस पुरस्कार के लिए दस सदस्यों को बुलाया गया था। ये वही सदस्य थे, जिन्होंने ग्रामीण स्तर पर शुद्ध जल को लेकर लोगों को जागरूक किया और जल के परीक्षण के लिए अथाह प्रयास किए। इस दौरान सिरमौर के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता जोगिंद्र सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता केआरसी भारत गोयल, नाहन की बीआरसी जाहिदा खान, बीआरसी टुटू शिमला से डिंपल कौशल, सिरमौर की हाब्बन ग्राम पंचायत प्रधान रीना ठाकुरए हमीरपुर की रजनी, सिरमौर की कोठिया झाजर के ग्राम प्रधान अरुण देव विशिष्ट, उपप्रधान ग्राम पंचायत बियानाए चंबा के अजय कुमार, बीडब्ल्यूएससी सलूनी जिला चंबा के सुरेंद्र कुमार (Surendar Kumar) और सोलन के बीडब्ल्यूएससी मनोज कुमार को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित मंच पर नवाजा गया। जोगिंदर सिंह चौहान (Joginder Singh Chauhan) ने बताया कि जनता को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कई मापदंड तय किए गए थे। हिमाचल प्रदेश को पानी की शुद्धता के लिए देशभर में प्रथम स्थान मिला है।