-
Advertisement
![chamba-PM-Modi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/chamba-PM-Modi.jpg)
हिमाचल के चंबा में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे में बदलाव, 13 को आ सकते हैं पीएम
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में प्रस्तावित पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे में कुछ बदलाव किया गया है। 14 अक्टूबर को प्रस्तावित पीएम मोदी का दौरा अब 13 अक्टूबर को हो सकता है। इसका कारण विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) 14 अक्टूबर को हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसी के चलते पीएम मोदी का दौरा एक दिन पहले करवाने का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पीएम कार्यालय से चंबा (Chamba) दौरे को लेकर क्लीयरेंस नहीं मिली है। लेकिन चंबा जिला प्रशासन और बीजेपी ने पीएम मोदी कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी फिर आएंगे हिमाचल, अमित शाह और जेपी नड्डा भी भरेंगे चुनावी हुंकार
इसी के चलते शनिवार को चंबा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सीएम जयराम ने कहा कि पीएम 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जबकि 48 मेगावाट की चांजू-3 जल विद्युत परियोजना और 30.5 मेगावाट की देवथल चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम PMGSY-3 3 का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम मोदी चंबा के चौगान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
![chamba-PM-Modi](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/chamba-PM-Modi-1.jpg)
बता दें कि अगर पीएम मोदी के चंबा दौरे के लिए पीएमओ कार्यालय से मंजूरी मिल जाती है, तो उनका हिमाचल में यह 16 दिन में तीसरा दौरा हो होगा। इससे पहले पीएम 28 सितंबर को मंडी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम और तेज बारिश की वजह से वह नहीं आ पाए थे। उन्होंने दिल्ली से ही वर्चुअली रैली को संबोधित किया था। इसके बाद गत 5 अक्टूबर को पीएम मोदी हिमाचल के बिलासपुर में एम्स समेत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करने आए। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व में भी भाग लिया। चुनावी साल में प्रदेश बीजेपी (BJP) के लिए पीएम के दौरे को फायदे के तौर पर देखा जा रहा है।
सीएम ने दिए निर्देश
पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता लगने से पहले चंबा (Chamba) में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। शनिवार को सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रैली से आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यातायात व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहर में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करने, जनसभा से पहले और बाद में शहर में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने,चंबा शहर को ठीक से सजाने को कहा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group