-
Advertisement
ठियोग में सिंघा के सामने बडी चुनौती-मुद्दे बागवानी से हैं जुड़े
हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा (Theog Assembly Seat) सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में (CPI-M) माकपा यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। वर्तमान में राकेश सिंघा यहां के विधायक हैं। वह समूचे प्रदेश में एकमात्र माकपा के विधायक है। इस नाते माकपा को अपनी इस सीट को बचाने की चुनौती है। इस मर्तबा राकेश सिंघा के सामने कांग्रेस (Congress) ने अपने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को चुनावी मैदान में उतारा है। कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) के सामने भी अपने चुनावी करियर को आगे बढ़ाने की बड़ी चुनौती है। वह पहला चुनाव लड रहे हैं। ठियोग विधानसभा सीट शिमला जिला के अंतर्गत आती है। वर्ष 2017 में यहां कुल 42.73 प्रतिशत मतदान हुआ और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Communist Party of India) के उम्मीदवार राकेश सिंघा (Rakesh Singha) ने भारतीय जनता पार्टी के राकेश वर्मा को 1983 वोटों के अंतर से मात देकर जीत दर्ज की थी। सेब बेल्ट से जुड़ी इस सीट के मुद्दे भी बागवानी से जुड़े हुए हैं। बीजेपी (BJP) भी इस सीट पर इस मर्तबा पार पाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की पकड़ से दूर रहा है ये विधानसभा क्षेत्र
ठियोग सीट का इतिहास
वर्ष पार्टी विजेता
1972 कांग्रेस लाल चांद स्टोक्स
1977 जेएनपी मेहर सिंह चौहान
1982 कांग्रेस विद्या स्टोक्स
1985 कांग्रेस विद्या स्टोक्स
1990 कांग्रेस विद्या स्टोक्स
1993 बीजेपी राकेश वर्मा
1998 कांग्रेस विद्या स्टोक्स
2003 निर्दलीय राकेश वर्मा
2007 निर्दलीय राकेश वर्मा
2012 कांग्रेस विद्या स्टोक्स
2017 माकपा राकेश सिंघा