-
Advertisement
क्या आप भी दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो जानिए क्या है उपाय
क्या आप भी दोमुंहे बालों की समस्या (Split hair problem) से परेशान हैं। आपने इस समस्या से निजात पाने के लिए कई जतन भी कर लिए हैं मगर समस्या हल नहीं हुई। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि दोमुंहे बालों से आखिर किस प्रकार निजात पाई जाए। आपको पता ही है कि दोमुंहे बाल दो तरफा उगते हैं। इससे बालों के सिरे रूखे, सूखे और बेजान (Dry and lifeless) हो जाते हैं। अक्सर बालों को ज्यादा धोने, एक्सेस हीट (Access Heat) , सही तेल ना लगाने और केमिकल का इस्तेमाल करने से यह समस्या आती है। वहीं जरूरत से ज्यादा हेयर स्टाइलिंग टूल्स और प्रोडक्ट्स के कारण भी दोमुंहे बाल उग जाते हैं। कई बार इस समस्या के कारण बालों को कटवाना भी पड़ता है। नहीं ट्रिम करवाना पड़ता है। मगर बिना बाल कटवाए भी इस समस्या से निजात मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:इन आदतों के कारण आ जाते हैं आंखों के नीचे काले घेरे, इन्हें यूं करें दूर
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच में गुलाबजल बराबर मात्रा में लें और इसमें ऑलिव ऑयल और शहद (Olive Oil and Honey) मिला दें। इस मिश्रण को हल्के हाथों से बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं। इसके बाद गर्म पानी में टॉवल डिबोकर निचोड़ लें और दस से 15 मिनट तक सिर पर बांध लें। आखिर में बालों को धो लें। इससे दोमुंहे बालों की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं अंडे की पीले भाग को भी दोमुंहे बालों पर लगाया जा सकता है। अंडे के पीले भाग को लेकर में ऑलिव ऑयल और शहद मिला लें। इसे बालों पर तीस से चालीस मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद धो लें।
यह नुस्खा भी रूखेपन की समस्या को दूर करता है। इसके अलावा पका पपीता बालों को नमी देने का काम करता है। इससे भी दोमुंहे बालों से निजात मिल जाती है। इसके लिए दही में पके पपीते का गूदा (Ripe Papaya Pulp) लगाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इसे हेयर मास्क को बालों पर अच्छी तरह लगाकर रखें, तकरीबन आधे घंटे बाद सिर धो लें। वहीं नारियल का तेल भी इसके लिए उपयोगी होता है। सबसे पहले नारियल के तेल को हल्का गर्म कर लें। इसे बालों के सिरों पर लगाएं और एक से दो घंटे रखने के बार सिर धो लें। रातभर भी बालों पर नारियल के तेल लगाया रखा जा सकता है। वहीं शहद बालों पर अच्छे कंडीशनर और मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। दोमुंहे बालों के लिए शहद को पानी के साथ मिलाकर लगाएं। दो चम्मच शहद को चार कप के बराबर हल्के गर्म पानी में मिलाएं। अब इस पानी से बालों को धोएं। यह बालों से फ्रिजीनेस हटाने के लिए भी अच्छा है।