-
Advertisement
सीएम जयराम सहित दस मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप !
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है,कांग्रेस मुखर हो गई है। इसी के चलते कल यानी शनिवार को कांग्रेस अपनी चार्जशीट (Himachal Congress charge sheet)को सार्वजनिक करेगी। इसमें सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)सहित दस मंत्रियों पर गड़बड़ी के आरोप (Allegations) लगाए गए हैं। चार्जशीट करीब डेढ़ माह पहले ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के सुपुर्द कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कौल नेगी पर गलत सर्टिफिकेट देने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट में कांग्रेस ने जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) पर कई सौ करोड़ रुपए के ठेके दो से तीन ही कंपनियों को देने के आरोप लगाए हैं। इसमें करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की बात कही गई है। ये सभी दस्तावेज पार्टी कल मीडिया के सामने रखेगी। याद रहे कि कांग्रेस ने राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में चार्जशीट कमेटी बनाई थी। इसमें विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, बुद्धि सिंह ठाकुर, विनोद सुल्तानपुरी बतौर सदस्य और आशीष बुटेल सदस्य सचिव बनाए गए थे। पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा का कहना है कि चार्जशीट को कल सार्वजनिक करने के बाद पार्टी इसे जनता के बीच ले जाएगी।