-
Advertisement
तीन साल बाद अपनी बेटी के साथ भारत वापस लौट रहीं प्रियंका चोपड़ा
बालीवुड और हॉलीवुड (Bollywood and Hollywood) की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के साथ पहली बार करीब तीन साल बाद भारत लौट रही हैं (Returning to India after a year) । एक्ट्रेस घर लौटने पर काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट प्रदर्शित करते हुए (showing excitement) सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में उनके बोर्डिंग पास को देखा जा सकता है। उन्होंने बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आखिरकार मैं घर जा रही हूं। करीब तीन साल के बाद। कोविड-19 के बाद प्रियंका चोपड़ा की यह पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले प्रियंक चोपड़ा अप्रैल माह में घर लौटने वाली थी। एक्ट्रेस ने ट्रैवल वेबसाइट को एक इंटरव्यू दिया था,
यह भी पढ़ें- अपनी वेकेशन में समंदर पर फुल मस्ती कर रही हैं रकुल प्रीत सिंह, साझा की तस्वीरें
उसमें उन्होंने कहा था कि मेरा दिमाग हर रात छुट्टियों पर चला जाता है। वह भारत वापस जाने के लिए मर रही हैं। भारत के हर राज्य की अपनी लेखनी और बोली है। इसका अर्थ यह हुआ कि अलग शब्द, कपड़े, पहनावा, खाना और छुट्टियां हैं। भारत में हर बॉर्डर को क्रॉस कर एक नए देश में जाने जैसा है। हर बार मैं जब घर वापस जाती हूं तो मेरा प्रयास यह रहता है कि मैं कुछ समय छुट्टियों और घूमने के लिए निकाल सकूं। प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2018 के दिसंबर में जोधपुर के उम्मेद पैलेस में निक जोनस से शादी कर ली थी। इस जोड़ी ने इसी साल सेरोगेसी के जरिए (through surrogacy) बेटी मालती मैरी चोपड़ा को जन्म दिया था। कोविड महामारी के दौरान प्रियंका और निक जोनस लॉस एंजलिस के घर में रहते थे। कोरोना केस के घटते मामलों के बाद प्रियंका ने काम.आदि के चलते अपने ट्रैवल्स वापस शुरू किए थे।