- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में इस बार दो सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी और बालीवुड जगत के कलाकार (Punjabi and Bollywood Artists) भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसमें दो सांस्कृतिक संध्याओं में पजाबी जबकि एक में बालीवुड जगत के कलाकार मंच संभालेंगे। वहीं अन्य सांस्कृतिक संध्याएं पूरी तरह हिमाचली रंग में रगेंगी। इन सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकार (Himachali Artists) ही प्रमुख कलाकार रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला (International Shivratri Fair) की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए जो कलाकार किसी कारण से ऑडिशन के लिए मंडी नहीं आ पाए थे। उनके लिए जिला प्रशासन ने अब 22 फरवरी को ओपन ऑडिशन रखा गया है। इसमें मंडी समेत पूरे प्रदेश के कलाकार शामिल हो सकते हैं।
आडिशन 22 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे से पड्डल मैदान स्थित टेनिस हाल में लिए जाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार दल ई.मेल के साथ मौके पर भी अपना आवेदन देकर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। हालांकि शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए मंडी में 15 फरवरी से शुरू हुई आडिशन प्रक्रिया कल यानी 21 फरवरी तक चलेगी। 22 फरवरी को रिजर्व डे रखा गया था। इस दिन वे सभी कलाकार जो किसी कारण से ऑडिशन में भाग नहीं ले सके हैं, वे इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।
- Advertisement -