-
Advertisement
तरसूह हत्या मामला : परिजनों और ग्रामीणों ने कांगड़ा थाने का किया घेराव, दिया धरना
कांगड़ा। जिला कांगड़ा (Kangra) के तरसूह गांव में हुई युवक की हत्या मामले (Murder Case) में आज ग्रामीणों ने कांगड़ा थाने के बाद धरना प्रदर्शन (Protest) किया। मृतक की मां संरचना देवी ने उनके बेटे की हत्या को एक प्री प्लान मर्डर करार दिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ऋषि इस हत्या के मामले में अकेला नहीं है, बल्कि उसके बेटे की हत्या कुछ और लोग भी शामिल हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग उठाई। वही, मामले में ग्रामीणों के साथ पहुंचे पंचायत प्रधान सुनील दत्त और उप प्रधान रवि ने भी पुलिस से इस हत्याकांड की गहनता से जांच की मांग की। सुनील ने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रात को अकेला ऋषि नहीं रच सकता। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने मृतक रमन की मोबाइल फोन कॉल की डिटेल्स की जांच की भी मांग रखी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के कुल्लू में दो लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा व्यक्ति, हत्या का केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को तरसूह गांव में रमन की हुई निर्मम हत्या मामले में परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर मंगलवार को कांगड़ा थाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। जिसके बाद थाना प्रभारी विजय शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कीए लेकिन ग्रामीण अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी द्वारा मामले की गहनता से जांच करने के आश्वासन के बाद ही सभी लोग धरने से उठे। मृतक की मां संरचना देवी ने बताया कि पिछले बुधवार को रात एक बजे बेटा रमन कमरे में ही था। उसके बाद कब घर से निकला इसकी जानकारी नहीं। उन्हें भी सुबह ही ग्रामीणों के माध्यम से उसकी हत्या की सूचना मिली। मृतक रमन की दादी शकुंतला देवी ने कहा कि रमन के हत्यारों से परिवार के अन्य सदस्यों की जान को खतरा बना हुआ है। आरोपी उनकी हत्या की भी साजिश रच सकते हैं।