- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला की एसआईयू टीम (SIU Team) ने पुरूवाला पुलिस थाना के अंतर्गत एक आरोपी को चरस (Charas) की खेप के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है। टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम जब गश्त पर तैनात थी, तो गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस बेचने का अवैध धंधा करता है, जिसे आज दोछोई पुल पर रंगे हाथों दबोचा जा सकता है।
पुख्ता सूचना के आधार पर टीम दोछोई पुल पर पहुंची। इसी बीच पुल के दूसरे छोर से एक व्यक्ति अपने हाथ में कैरी बैग पकड़े दिखाई दिया। पहचान बताने पर व्यक्ति का अपना नाम चतर सिंह पुत्र जीत सिंह बताया, जो गांव शटोड़ डाकघर कमरऊ बताया। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 525 ग्राम चरस बरामद की। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।
- Advertisement -