-
Advertisement
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चुनाव आयोग को थमाया 7.8 करोड़ का बिल
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को सात करोड़ आठ लाख का बिल थमा दिया है। यह बिल विधानसभा में एचआरटीसी की बसों के उपयोग का है। चुनाव के दौरान एचआरटीसी की बसों का प्रयोग किया गया था। जिसका बिल (Bill) एचआरटीसी प्रबंधन ने संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। एचआरटीसी (HRTC) प्रबंधन की ओर से कुल 7.8 करोड़ के बिल जारी किए गए हैं। बता दें कि चुनावों के दौरान चार मंडलों की ही करीब 2990 एचआरटीसी बसों की सेवाएं ली गई थीं।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी की रैलियों के लगी बसों का एचआरटीसी ने मांगा 14 करोड़ रुपए किराया
शिमला, धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर मंडल की इन बसों में सुरक्षा बलों को लाने ले जाने के अलावा पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक छोड़ने और चुनाव के बाद पोलिंग पार्टियों को वापस लाने के लिए भेजा गया था। इस काम के लिए एचआरटीसी शिमला मंडल (HRTC Shimla Circle) की 781 बसों की सेवाएं ली गई थी। जबकि धर्मशाला मंडल की 581, मंडी मंडल की 671 और हमीरपुर मंडल की सर्वाधिक 957 बसें चुनाव ड्यूटी पर भेजी गई थीं। 10 नवंबर को बसें पोलिंग पार्टियों को लेकर रवाना की गई थीं, अधिकतर बसें 11 नवंबर को वापिस मुख्यालय लौटीं। 12 नवंबर को मतदान हुआ, इसलिए पोलिंग पार्टियों को वापिस लाने के लिए दोबारा बसें भेजी गईं जो उसी दिन लौट आईं। 10 से 12 नवंबर तक तीन दिन बसें चुनाव ड्यूटी पर रहीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group