-
Advertisement
ऊना में बस और आर्मी ट्रक में टक्कर, कई यात्री घायल; दो महिलाओं की हालत गंभीर
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक सेना के ट्रक (Army Truck) और निजी बस (Private Bus) में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। जिसमें से दो घायल महिलाओं की स्थित गंभीर बनी हुई है। यह हादसा चिंतपूर्णी (Chintpurni) में शुक्रवार सुबह भरवाईं-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर किन्नू के पास हुआ। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में महिला सहित दो के मिले शव, खड्ड में डूबने से एक की गई जान
मिली जानकारी के करीब 11 बजे के आसपास एक आर्मी का ट्रक धर्मशाला (Dharamshala) की तरफ आ रहा था। जबकि बस जालंधर से माता चिंतपूर्णी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान आर्मी ट्रक की बस से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस के साइड के शीशे टूट गए और उस तरफ बैठे हुए यात्रियों को भी चोटें आई। इसके अलावा दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल भी टूट गया। वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी (Civil Hospital Chintpurni) पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बस और आर्मी ट्रक ड्राइवर के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।