-
Advertisement
शिमला पुलिस ने तैयार किया रोडमैप, शहर में 106 जवान सम्भालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था
शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने रोडमैप तैयार कर लिया है। नए साल क्रिसमस पर जाम की समस्या न हो इसके लिए 106 जवानों को ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा सौप दिया है। ये जवान शिमला शहर के हर चौक तथा ट्रैफिक सम्भावित क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।साथ पुलिस के मोटर साईकल राइडर भी ट्रैफिक नियंत्रण पर पूरी नजर बनाए रखेंगे। ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है जिससे पर्यटन सीजन पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर बीजेपी की समीक्षा बैठकः एक दूसरे पर फोड़ा हार का ठीकरा
एएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि बटालियन के106 जवानों को पर्यटन सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है। यह जवान ट्रैफिक सम्भावित क्षेत्र तथा चौक पर तैनात रहेंगे । पर्यटकों की बड़ी बसों को टूटीकंडी बाईफरकेशन से मोड़ कर तारादेवी में पार्क किया जाएगा तथा पर्यटकों के वाहनों को भी भी बाईपास से भेजा जाएगा। साथ ही पुलिस के मोटरसाइकिल राइडर भी ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगे तथा जहां भी आवश्यकता होगी तत्काल प्रभाव से वह वहां पहुंचेंगे।पुलिस स्टेशन को भी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि स्टाफ सहित वाहनों का उपयोग भी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए किया जाए।