-
Advertisement
सीमेंट फैक्टरी विवादः ट्रक यूनियनों को मिला अल्ट्राटेक ट्रक ऑपरेटर्स का साथ
हिमाचल प्रदेश के दो महत्वपूर्ण सीमेंट प्लांट बंद होने से नाराज चल रहे ट्रक ऑपरेटर्स जहां सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं अब इन ऑपरेटर्स में समर्थन में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर्स भी आगे आ गए हैं। द जेपी परिवहन सहकारी सभा खारसी व रानिकोटला परिवहन सहकारी सभा सहित कईं ऐसी सभाएं है, जिनसे जुड़े ट्रक ऑपरेटर्स अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई करते हैं। वहीं प्रदेश के दो नामी सीमेंट कंपनियों के प्रबंधन द्वारा अनिश्चित काल के लिए प्लांट बंद करने से ना केवल हजारों ट्रक ऑपरेटर्स बल्कि कार्यरत कमर्चारी व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कईं लोगों के रोजगार पर आर्थिक संकट गहरा गया है, ऐसे में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर्स भी इनके समर्थन में आगे आये हैं और ऑपरेटर्स के आंदोलन में हर सम्भव सहयोग की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:एसीसी और अंबुजा को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक कंपनी को दिया सीमेंट का ऑर्डर
जेपी परिवहन सहकारी सभा खारसी के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर का कहना है कि अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा ट्रक ऑपरेटर्स को 09 रुपए 58 पैसे हिल एरिया में जबकि 05 रुपए 29 पैसे प्लेन एरिया में दिया जाता है तो अन्य दोनों सीमेंट कंपनियां रेट को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स का शोषण करने पर क्यों आतुर है जबकि फोरलेन बनने के बाद बिलासपुर से किरतपुर का 23 किलोमीटर एरिया कम होने से सीमेंट कंपनियों को ही लाभ मिलेगा। वहीं रानिकोटला परिवहन सहकारी सभा के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने कंपनी प्रबंधन के अड़ियल रवैये व हजारों लोगों के रोजगार को देखते हुए प्रदेश सरकार से जल्द ही दोनों सीमेंट प्लांट पर अधिग्रहण करने व दोनों प्लांटों को खोलने की मांग की है, जिसको लेकर प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स द्वारा सरकार का पूर्ण सहयोग करने की बात भी कही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group