-
Advertisement
ट्रक मालिक ने अपने ही चालक से की दरिंदगी, मारपीट करने के बाद कुकर्म कर बनाया वीडियो
ऊना। उपमंडल अंब के एक ट्रक चालक (Truck Driver) ने अपने ही मालिक पर मारपीट (Beating) सहित कई संगीन आरोप जड़े हैं। चालक का कहना है कि उसके मालिक ने ट्रक खराब होने के कारण ना सिर्फ उससे मारपीट की, बल्कि कुकर्म (Misdeed) करने के साथ-साथ वीडियो भी बनाया। इतना नहीं ट्रक मालिक सहित अन्य साथियों ने उसके सिर, आंखो, दाढ़ी व मुंछो पर उस्तरा चला दिया। घायल चालक पिछले दो दिनों से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन है। वहीं मामले की शिकायत (Complaint) अंब पुलिस के पास दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में उपमंडल अंब के ट्रक चालक ने बताया कि वो कुछ दिन पहले गगरेट से सामान लोड़ कर वनारस जा रहा था।
यह भी पढ़ें:JOA IT Paper leak: विजिलेंस ने उमा के बेटे व दलाल के भाई को किया गिरफ्तार
वनारस से पीछे अचानक ट्रक खराब हो गया, जिसे मैकेनिक से ठीक करवाया और इसकी सूचना ट्रक मालिक को देते हुए पे-टीएम करने की बात कही। ट्रक चालक का आरोप है कि मालिक ने बिना पैसे ट्रांसफर किए ही मैकेनिक के खाते में पैसे पेटीएम करने की बात कही, लेकिन मैकेनिक पैसे लेने पर अड़ा रहा और मेरा मोबाइल रख लिया। अगले दिन ट्रक मालिक अपने कुछ साथियों संग गगरेट से वनारस की ओर चल पड़े और मेरे पास पहुंचे। चालक का आरोप है कि ट्रक मालिक ने मुझ पर अधिक खर्चा करने की बात कहते हुए अपने साथियों संग नग्न कर मारपीट की।
इतना ही नहीं ट्रक मालिक ने कुकर्म कर वीडियो (Video) भी बनाया। चालक का आरोप यह भी है कि सभी ने मिलकर सिर, आंखो, दाढ़ी व मुंछो पर उस्तरा चला दिया और उसे वहीं फैंक आए। चालक ने मामले की जानकारी भाई को दी, जिसके बाद उसका भाई वहां पहुंचा और उसे लेकर ऊना आया, जिसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में भर्ती करवाया गया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि ट्रक मालिक व चालक के बीच मनमुटाव के चलते मारपीट हुई है। उन्होंने बताया कि मामला यूपी के वनारस की ओर का है। अंब पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।