-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने फाइनल किए मंत्रियों के पोर्टफोलियो, जाने किसे कौन सा मिला विभाग
शिमला। सुक्खू सरकार ने बुधवार देर रात को मंत्रियों के पोर्टफ़ोलियो फाइनल कर दिए। सीएम सुक्खू वित्त, गृह, योजना, कार्मिक विभाग देखेंगे। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग देखेंगे। सोलन से विधायक एवं मंत्री धनीराम शांडिल को तीन-तीन विभाग दिए गए हैं। उन्हें महत्वपूर्ण स्वास्थ्य महकमे के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश बोले: पांच साल सक्रिय रहा खनन और नशा माफिया, अब कसेंगे नकेल
चन्द्र कुमार कृषि और पशुपालन विभाग दिया गया हैं। हर्षवर्धन चौहान उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष विभाग का जिम्मा संभालेंगे। जगत सिंह नेगी के पास राजस्व के अलावा बागवानी और जनजातीय विकास विभाग रहेगा। जुब्बल कोटखाई से विधायक एवं मंत्री रोहित ठाकुर को उच्च व प्रारंभिक शिक्षा, तकनीकी और वोकेश्ननल एजुकेशन का जिम्मा दिया गया है। कसुम्पटी से विधायक एवं मंत्री अनिरुद्ध सिंह को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग और शिमला ग्रामीण से विधायक एवं मंत्री विक्रमादित्य सिंह को PWD के अलावा यूथ सर्विस और खेल विभाग सौंपा गया।
इन विभागों का अगले कैबिनेट विस्तार के बाद होगा
बता दें कि ऊर्जा, खाद्य आपूर्ति, शहरी विकास, वन, कानून, इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी विभागों का अभी तक किसी को नहीं दिए गए हैं। इन विभागों का बंटवारा अब अगले कैबिनेट विस्तार के बाद किया जाएगा।
किस मंत्री को कौन सी कोठी हुई अलॉट…