-
Advertisement
हिमाचल: चार दृष्टिबाधित छात्राएं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम, हुआ चयन
मंडी। जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित प्रदेश के एकमात्र विशेष बच्चों के संस्थान (Special Children Institute) की लड़कियां प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रहीं हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों का संस्थान (छात्रा) सुंदरनगर (Sundernagar) की 4 दृष्टि बाधित छात्राओं का गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय खेलकूद में चयन हुआ है। संस्थान की सृष्टि, सांची, सुमन और मंजू अब गुजरात जाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी। इन चारों छात्राओं का राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (National Sports Competition) के लिए चयन हाल ही में प्रदेश के हमीरपुर में संपन्न हुई राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद किया गया है।
यह भी पढ़ें:मंडी के 5 खिलाड़ी पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दमखम
वहीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बाद सुंदरनगर संस्थान पहुंचने पर जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल द्वारा छात्रों को मेडल (Medal) पहनाकर स्वागत किया गया। बता दें कि विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों का संस्थान सुंदरनगर में छात्राओं के खेलों के लिए मैदान का अभाव और सुविधाओं की कमी के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया गया है। प्रधानाचार्या नीलम लगवाल और जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से संस्थान का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने बताया कि चयनित सभी छात्राएं दृष्टिबाधित है जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।