-
Advertisement
मंडी: सर्दियों की हल्की बारिश में ही टपकने लगी इंदिरा मार्केट की छतए दुकानदार परेशान
मंडी। जिला मंडी के नगर निगम मंडी (Municipal Corporation Mandi) में बनी इंदिरा मार्केट का एक हिस्सा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आलम यह है कि सर्दियों की हल्की सी बारिश (Rain) में ही इस मार्केट की छत टपकने (Dripping) लगी है, जगह-जगह से छत पर दरारों से पानी दुकानों के अंदर आ रहा है। इससे यहां के दुकानदारों के साथ यहां पर आने वाले ग्राहकों और पर्यटकों (Tourists) को भी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लेकिन नगर निगम इसका समाधान करने की जहमत तक नहीं उठा रहा है। शुक्रवार को भी मंडी में हो रही बारिश के बाद सेरी शहर में सेरी मंच की तरफ की कई दुकानों में पानी भर गया। यही नहीं दुकानदारों को पक्की दुकानों के अंदर भी अपने सामान को बचाने के लिए तिरपाल डालने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:15 साल पुराने ये वाले वाहन कबाड़ में जाएंगे,पंजीकरण होगा रद्द-अधिसूचना जारी
स्थानीय दुकानदारों (Shopkeeper) के अनुसार यह समस्या कोई नई नही है, लेकिन इसका समाधान बार-बार शिकायत (Complaint) देने पर भी नहीं हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि यदि अभी भारी बरसात से पहले इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फिर आने वाले दिनों में भारी बरसात में दुकानदारों को अपनी रोजी रोटी कमाने की दिक्कत हो जाएगी। वहीं छत (Roof) से आने वाले पानी से मार्केट में कभी भी स्पार्किंग से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना हुआ है।
इंदिरा मार्केट (Indira Market) व्यापारी एसोसिएशन मंडी के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि इस समस्या के बारे में यदि 26 जनवरी तक कोई समाधान नहीं किया गया, तो सभी व्यापारी वर्ग 26 जनवरी को मंडी में आए हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री रोहित ठाकुर के सामने अपनी परेशानी को रखेंगे और इसके समाधान की मांग उठाएंगे।