-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी का मौका: 70 पदों के लिए 27 जनवरी को होंगे साक्षात्कार, जाने डिटेल
कुल्लू। हिमाचल में नौकरी (Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। कुल्लू जिला (Kullu district) में 70 पदों पर भर्ती (Recruitment ) होने जा रही है। यह पद एक इंश्योरेंस कंपनी में भरे जाएंगे। इसके लिए 27 जनवरी को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने दी। उन्होंने बताया कि टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस नजदीक कॉलेज चौक ढालपुर कुल्लू द्वारा 70 पदों की भर्ती के लिए रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं। यह भर्ती जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (District Employment Office Kullu) के अंतर्गत निम्नलिखित शर्तों के अनुसार की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बीएसएफ में निकली भर्ती, 28 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन
नियोक्ता टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस (Tata AIA Life Insurance) ढालपुर कुल्लू द्वारा टीम लीडर के 20 और एडवाइजर के 50 पद भरेगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इससे से अधिक हो सकती है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित लोगों को 10,000 से 32,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को कुल्लू जिला में ही कार्य करना होगा। उन्हें कुल्लू, मनाली, एवं बंजार में नियुक्त किया जाएगा। इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार (Interview) जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 27 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 01902 222522 पर संपर्क कर सकते हैं।