-
Advertisement
हिमाचल: DGGI की टीम ने फिर मारी रेड, अब निशाने पर सरिया उद्योग के वितरक
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की कार्रवाई जारी है। बीते सोमवार को गगरेट के एक सरिया उद्योग में दबिश देने के बाद आज यानी रविवार को डीजीजीआई की टीम ने अब उक्त उद्योग से जुड़े वितरकों (Rebar Industry Distributors) के घरों और प्रतिष्ठानों में एक साथ दबिश दी। रविवार को दिल्ली की टीम ने एक साथ गगरेट व मुबारिकपुर में दबिश दी और रिकॉर्ड को खंगाला। बताया जा रहा है कि डीजीजीआई की टीम (DGGI Team) ने यह कार्रवाई दिल्ली में कागजी फर्मों के माध्यम से हुई स्क्रैप की बिक्री का भंडाफोड़ होने के बाद की। डीजीजीआई ने उन सभी ठिकानों पर दबिश दी, जहां स्क्रैप भेजा गया था। इसी कड़ी में गगरेट स्थित सरिया उद्योग भी डीजीजीआई के निशाने पर आया। टीम ने गवालथाई स्थित उद्योग व इसके मालिकों के जालंधर स्थित आवास पर भी दबिश दी थी।
यह भी पढ़े:हिमाचल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 जगह दी दबिश, जाने डिटेल
रविवार को एक बार फिर गगरेट (Gagret) पहुंची डीजीजीआई की टीम के अधिकारियों ने सुबह से देर शाम तक वितरकों के रिकॉर्ड को जांचा। अलग.अलग टीमों ने एक साथ सभी वितरकों के प्रतिष्ठानों व उनके घरों पर दबिश दी। डीजीजीआई की इस रेड (Raid) के बाद उद्योग जगत में खलबली मच गई है। डीजीजीआई को शक है कि इस प्रकरण में बड़े स्तर पर वस्तु एवं सेवा कर की चोरी हुई है। बता दें कि इससे पहले बीती 23 जनवरी को भी डीजीजीआई की टीम ने सरिया उद्योग और उसके बड़े अधिकारियों के निवास पर रेड कर रिकार्ड खंगाला था।