- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के एक सरिया उद्योग में दिल्ली से आई डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम (Directorate General of GST Intelligence team) ने दबिश दी। गगरेट में स्थित यह सरिया उद्योग (Rebar Industry) स्क्रैप का आयात करता है। सोमवार सुबह से डीजीजीआई की टीम उद्योग में देर शाम रिकार्ड खंगालने में डटी रही। टीम ने उद्योग और उद्योग के बड़े अधिकारियों के आवास पर भी रिकार्ड (Record) खंगाला। डीजीजीआई टीम की इस दबिश से अन्य उद्योगों में भी हड़कंप मचा रहा।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से यह सरिया उद्योग विदेशों से भी स्क्रैप का आयात कर रहा है। डीजीजीआई (DGGI) को उक्त उद्योग द्वारा स्क्रैप आयात में जीएसटी (GST) की बड़े पैमाने पर हेराफेरी का शक है। जिसके चलते टीम ने सोमवार को दिल्ली (Delhi) से यहां पहुंच कर कार्रवाई करते हुए उद्योग का सारा रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। टीम को उद्योग में कुछ मिला या नहीं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन सरिया उद्योग परिसर और इसके अधिकारियों के आवासों पर एक साथ दी गई दबिश (Raid) से हड़कंप जरूर मच गया। जानकारी के अनुसार गगरेट (Gagret) क्षेत्र में ही इस टीम ने लगभग 4 जगह दबिश दी।
- Advertisement -