-
Advertisement
#askkangna -कंगना ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत को दिया जवाब, बताया कब करेंगी राजनीति में एंट्री
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) फिल्मों के साथ.साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने आज यानी सोमवार को अपने (Twitter account) ट्विटर अकाउंट पर आस्क कंगना #askkangna सेशन रखा। इस सेशन के जरिए एक्ट्रेस ने अपने फैंस के पूछे गए सवालों के जोरदार जवाब दिए। #askkangna सेशन में उनके फैंस ने उनकी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक के सवाल पूछे, जिनका कंगना ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिए हैं।
राजनीति में आने का फिलहाल इरादा नहीं
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर आस्क कंगना #askkangna के जरिए महाराष्ट्र की सियासत (Politics of Maharashtra) पर भी जमकर निशाना साधा है। कंगना के एक फैन ने उनसे पूछा कि उद्धव ठाकरे और संजय राउत (Uddhav Thackeray and Sanjay Raut) का हाल देखकर कैसा लग रहा है, जिसका कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि. दूसरों का पतन देखकर कभी भी खुद को सही नहीं मानना चाहिए, ऐसी स्थिति में खुद को सही समझना नीच और दयनीय लोगों का काम होता है और मैं उस तरह की नहीं हूं।
One must never feel vindicated to see other’s doom, lowly, pathetic people feel that way, i am not that kind of a person, I just see them reaping the fruits of their karma… I tend to observe and contemplate a lot keeping my own emotions aside #askkangana https://t.co/ZOmoC1rt8h
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
कंगना के अन्य फैन ने उनसे राजनीति से संबंधित एक और सवाल पूछा कि कंगना पॉलिटिक्स (Politics) में कब एंट्री करने वाली हैं? जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। वह अभी अपने काम पर ही फोकस करेंगी।
I am not sure …. I want to do more work as an artist #askkangana https://t.co/AiCjjKHSSI
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2023
ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना से पूछा कि बॉलीवुड में आपका फेवरेट एक्टर कौन है ऋतिक रोशन या दिलजीत दोसांज (Hrithik Roshan or Diljit Dosanjh), इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, मुझे लगा कि कोई एक्शन करता है और कोई सॉन्ग वीडियो बनाता है, ईमानदारी से कहूँ तो उन्हें कभी एक्टिंग करते नहीं देखा, किसी दिन मैं उन्हें एक्टिंग करते देखूं तो ही बता सकती हूं– अगर ऐसा कुछ होता है तो मुझे बताना धन्यवाद।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…