- Advertisement -
जल्द ही ट्विटर (Twitter) कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने जा रहा है। पहले ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट 280 है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट को 280 से बढ़ाकर 420 तक कर सकते हैं। वहीं एक यूजर की लिमिट तो बढ़ा भी गई है। यह सलाह भी एलन मस्क ने ही दी थी। वहीं इस संबंध में एक ट्विटर यूजर (twitter user) ने लिखा है कि ट्विटर 2-0 में परेशान करने वाली 280 कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाते हुए 420 कर देना चाहिए। इस पर मस्क ने जवाब दिया है कि यह एक गुड आइडिया है। वहीं शुरुआती दिनों में ट्विटर केवल 140 कैरेक्टर की ही लिमिट देता था।
वर्ष 2018 में कैरेक्टर की संख्या बढ़ाकर 280 कर दी गई। वहीं अभी हाल ही में एलन मस्क ने लॉन्ग फार्म टेक्स्ट फीचर लॉन्च करने की बात भी कही थी। इस संबंध में एलन मस्क ने लिखा था कि ट्विटर जल्द ही लंबे-चौड़े टेक्स्ट को अटैच करने के लिए एक नया फीचर ऐड करेगा। इससे नोटपैड, स्क्रीनशॉट का यूज खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद सभी टाइप के कंटेंट के लिए क्रिएटर मोनेटाइजेशन (creator monetization) भी किया जाएगा। एलन मस्क ट्विटर पर निरंतर बदलाव करने में जुटे हुए हैं। अब तक वह पचास प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं। उन्होंने 8 डॉर में ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस भी लॉन्च की थी जिसे फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने के बाद होल्ड कर दिया गया है। इसके अलावा भी आने वाले दिनों में उन्होंने ट्विटर में लॉन्ग वीडियो जैसी कई अन्य सर्विस का ऐलान किया है।
- Advertisement -