-
Advertisement
राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर में दिए बयान से जुड़ा है मामला
दिल्ली पुलिस रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (Law and Order) सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दिए गए बयान पर पूछताछ करनी है। राहुल गांधी ने बयान दिया था. रेप पीड़ित उनसे मिली थी। जब मैंने उससे कहा कि पुलिस में शिकायत करो तो उसने मना कर दिया, कहा कि शर्मिंदा होना पड़ेगा।
राहुल के स्टाफ को दे दिया है मैसेज
पुलिस ने राहुल से रेप का शिकार (Rape Victim) हुई लड़की के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है ताकि उस लड़की को सिक्योरिटी दी जा सके। पुलिस ने पीड़िता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सवालों की एक लिस्ट राहुल को भेजी है। जब पत्रकारों ने सागर प्रीत हुड्डा से पूछा कि क्या राहुल गांधी से आपका कोई संपर्क हो पाया है। उन्होंने कहा कि उनके स्टाफ को मैसेज दे दिया गया है। श्रीनगर में बयान दिया गया था तो इसमें दिल्ली पुलिस(Delhi Police) का क्या रोल है, इस सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो यात्रा थी, वह दिल्ली से भी गुजरी थी। यात्रा के दौरान मैं खुद भी वहां उपस्थित था।