-
Advertisement
टीम के सामने थी हार, प्रीति ने नहीं छोडी दिलेरी और बांटती रही टी शर्ट
प्रीति जिंटा ( Preeti Zinta)अदाकारी के साथ हमेशा से ही अपने हौंसले के लिए जगह बनाती रही है। फिर चाहे वो बाॅलीवुड (Bollywood) हो या फिर क्रिकेट का मैदान। प्रीति अपनी टीम की जमकर हौंसलाअफजाई करती मिलती हैं लेकिन अपनी टीम के फैंस को भी प्रीति बिलकुल नहीं भूलती। आईपीएल (TATA IPL) के मैचों में कई बार प्रीति दर्शकों के बीच पहुंची हैं। बुधवार को पीसीए स्टेडियम मोहाली में भी ऐसा ही हुआ। यहां गुजरात टाइंटंस (Gujrat Titans) के सामने प्रीति की टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन प्रीति जिंटा ने फैंस के बीच पंजाब किंग्स की टी शर्ट बांटी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
टीम हार गई लेकिन प्रीति दिल जीत गई
गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स से ये 6 विकेट से जीता। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब को इस सीजन में दूसरी हार मिली है जबकि टीम ने दो मैच जीते भी हैं। 13 अप्रैल को मोहाली में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स (Kings Eleven) की मालकिन ने फैंस का दिल जीत लिया। प्रीति की टीम हार गई लेकिन प्रीति ने सबका दिल जीत लिया।वायरल वीडियो में जर्सी बांटते हुए प्रीति जिंटा काफी खुश दिखाई दे रही हैं। मैच के दौरान मोहाली में प्रीति के साथ स्टेडियम में सोनू सूद ( Sonu Sood) भी नजर आए।
Nice gesture from Preity Zinta to give Punjab Kings jerseys to the fans.pic.twitter.com/2iYHshzIiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023
पहले बल्लेबाजी करके ज्यादा रन नही बना सका पंजाब
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सभी प्लेयर्स को रन बनाने में मुश्किलें आईं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। दोनों ही बल्लेबाजों में से कोई भी बड़ा स्कोर करने में असर्मथ रहा था। मैथ्यू शॉर्ट ने कुछ आकर्षक शॉट जरूर लगाए थे। आखिर में शाहरुख खान ने 9 गेंदों पर 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। कुल मिलाकर पंजाब 20 ओवर के बाद 153 रन ही बना सका था। गुजरात ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के 49 गेंदों पर बने 67 रनों की पारी से ये मैच जीता। इस जीत से गुजरात टाइटन्स आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि पंजाब किंग्स छठे स्थान पर मौजूद है।
यह भी पढ़े:पंजाब किंग्ज के खिलाफ हार्दिक पांड्या कर बैठे ये बड़ी गलती, लगा 12 लाख का जुर्माना