-
Advertisement
भज्जी ने किया कमेंट- दिल्ली को वाटसन से करवानी चाहिए ओपनिंग
दिल्ली। इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल का आधा सीजन पूरा हो चुका है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल (Points Table) पर सबसे नीचे चल रही है। टीम अपने पहले पांचों मैच हार गई और टीम अभी भी ओपनिंग की समस्या से जूझ रही है। अब हरभजन सिंह भज्जी (Harbhajan Singh Bhajji) ने टीम की खराब ओपनिंग पर कमेंट किया है।
वॉनर्र को छोड़ कोई बल्लेबाज फार्म में नहीं
टीम ने प्रथ्वी शाॅ को ड्राॅप करके फिल साल्ट (Phil salt) से ओपनिंग करवाई लेकिन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ हुए मैच में वो भी पहली ही बॉल पर आउट हो गए। कप्तान डेविड वार्नर को छोडकर पूरी टीम की बल्लेबाजी अभी तक फार्म ढूंढ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी टीम के 5 बल्लेबाज 65 रन पर आउट हो गया। ये तो गनीमत रही कि अक्षर पटेल और मनीष पांडे की वजह से स्कोर 345 तक पहुंचा।
मजबूत थिंक टैक लेकिन टिप्स काम नहीं आ रहे
दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट (Dug out) में एक मजबूत थिंक टैंक है लेकिन उनके टिप्स भी काम नहीं आ रहे। इस टीम के साथ सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे अपने जमाने में अपनी टीमों के सबसे सफल कप्तान हैं लेकिन मैदान पर खेलना तो खिलाड़ियों को ही होगा। कई बार नाजुक मौकों पर टीम के खराब खेल को लेकर सौरव गांगुली की तो खीज कई बार लाइव प्रसारण के दौरान साफ दिखती है। टीम के साथ क्रिकेट से पूरी तरह सन्यास ले चुके शेन वॉटसन भी हैं जो आईपीएल जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) के लिए खुद भी शानदार खेल दिखा चुके हैं।
भज्जी ने कसा तंज कि सहायक कोच वाटसन से ही ओपनिंग करवानी चाहिए
दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के इस बार के खेल को देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कमेंट किया है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपने सहायक कोच शेन वॉटसन से अब ओपनिंग करानी चाहिए। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हूं कि दिल्ली कैपिटल्स तो शेन वॉटसन को खिलाना चाहिए जैसे दिल्ली की ओपनर खेल रहै है उस लिहाज से तो वॉटसन ज्यादा अच्छा खेलेंगे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले अक्षर पटेल और मनीष पांडे की तारीफ की।
यह भी पढ़े:WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रहाणे को मिला मौका सूर्य कुमार बाहर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group