-
Advertisement
सीता नवमी पर सामने आया आदिपुरुष का मोशन पोस्टर, जानकी बनी कृति की आंखों में दिखा तेज
साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष को रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। आज सीता नवमी के असर पर फिल्म के मेकर्स ने कृति सेनन का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में कृति मां सीता के किरदार में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में जानकी के पात्र में कृति सेनन भगवान राम की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस की मूरत नजर आ रही हैं। इस पोस्टर के साथ ‘राम सिया राम’ की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी के अतुल्य प्रेम को महसूस करा रही है। यह धुन ऐसी है कि इसे सुनते ही दर्शक आध्यात्मिकता और भक्ति में लीन हो जाएंगे।
सीता राम चरित अति पावन
The righteous saga of Siya Ram
Jai Siya Ram
जय सिया राम
జై సీతారాం
ஜெய் சீதா ராம்
ಜೈ ಸೀತಾ ರಾಮ್
ജയ് സീതാ റാം#Adipurush #SitaNavmi #Prabhas @omraut #SaifAliKhan pic.twitter.com/sk7LIGUjee— Kriti Sanon (@kritisanon) April 29, 2023
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने पोस्टर को शेयर करते हुए मां सीता की व्याख्या की है। ओम राउत ने यहां कैप्शन में लिखा है, “जानकी जाने एक ही नाम, पतित पावन सीता राम।” आपको बता दें कि मोशन पोस्टर में सुनाई देने वाली धुन ‘राम सिया राम’ को सचेत-परंपरा ने स्वरबद्ध किया है और इसकी रचना भी उन्होंने ने ही की है। इससे पहले राम नवमी पर प्रभास और हनुमान जयंत पर देवदत्त गजानन का पोस्टर सामने आया था। यह फिल्म 16 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group