-
Advertisement
CANNES फेस्टिवल 2023: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बेहद आकर्षक लुक में दिखी
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपना जलवा दिखाया। वहीं, इस साल देसी क्वीन सपना चौधरी ने भी कान्स के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया। लोगों को सपना की रेड कॉर्पेट लुक बेहद पसंद आ रही हैं।
बता दें कि कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट की पहली लुक के लिए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हैवी गाउन कैरी किया था। वहीं, दूसरी लुक में सपना शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर सपना की इस शॉर्ट ड्रेस की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
रखी काफी सिंपल लुक
सपना चौधरी ने इस इवेंट की अपनी दूसरी लुक को बेहद सिंपल रखा है। सपना ने व्हाइट और पिंक रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने पल्ला भी रखा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स भी पहवी हैं और बालों को सेंटर पार्टिंग करके पोनीटेल में बांधा हुआ है। मेकअप की बात करें तो सपना ने बहुत हैवी और ग्लोइंग मेकअप किया हुआ है और लाल रंग की लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को कंप्लीट किया है।
रेड कार्पेट पर किया डेब्यू
इस साल ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई रीजनल स्टार दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स में शामिल हुआ है। सपना चौधरी ने 18 मई को कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है।
पहना 30 किलो का गाउन
सपना ने कान्स फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहले दिन 30 किलो का सॉफ्ट गुलाबी रंग का गाउन पहना था।
झुककर किया नमस्ते
सपना ने पहले दिन बेहद खूबसूरती से भारत को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक करने के दौरान झुककर सबको नमस्ते किया था, जिसे देखकर लोगों ने उनकी काफी तारीफ की।
एलिगेंट और अट्रैक्टिव लुक
वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की कान्स फेस्टिवल में बहुत आकर्षित लुक्स देखने को मिली हैं। उन्होंने कान्स में पहले दिन सफेद सिंड्रेला गाउन पहना और फिर वे ब्लैक ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस में दिखीं। उनकी लुक लोगों को काफी एलिगेंट और अट्रैक्टिव लगी।
साधारण लुक आई पसंद
हाल ही में मानुषी की कान्स फेस्टिवल की लेटेस्ट लुक सामने आई है, जिसमें उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहना हुआ है। वो इस लुक में काफी साधारण दिख रही हैं और लोगों को उनकी ये साधारण लुक बेहद पसंद आ रही है।
पहना बैकलेस ड्रेस
मानुषी टिफिनी ब्लू रंग की स्लिप ड्रेस पहनने हुए नजर आ रही हैं, जिसकी प्लजिंग नेकलाइन, बैकलेस डिटेल और गोल्ड मेटल स्पेगेटी स्ट्रैप्स और फिगर हगिंग फैब्रिक एक दम परफेक्ट लुक दे रही है।
लुक को दिखाया परफेक्ट
मानुषी ने अपनी लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रेस के साथ गोल्डन स्टैपी हाई हील्स पहनी हुई हैं। उन्होंने सेंटर पार्टेड स्लीक लो बन के साथ बोल्ड स्मोकी आई शैडो, कोहल लाइनर, वेल डिफाइन आईब्रो और न्यूड पिंक लिपिस्टक कैरी की है।