-
Advertisement
वीडियो- सिक्योरिटी तोड़ सलमान से मिला फैन, देखते रह गए शेरा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से मिल रही धमकियों के बाद से अभिनेता सलमान खान (Actor Salman Khan) अपनी सिक्योरिटी को लेकर बहुत सतर्क हैं। उनकी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। अपनी टाइट सिक्योरिटी के बीच आज सुबह सलमान एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। उनको देखकर उनका एक छोटा फैन खुद को रोक नहीं पाया और उनकी ओर दौड़कर पहुंच गया। सलमान ने हाथ मिलाने के लिए बच्चे की ओर हाथ आगे बढ़ाया लेकिन बच्चा सीधे आकर एक्टर के गले लग (Child Came Straight and Hugged Actor) गया। इस दौरान (Salman Bodyguard Shera) सलमान का बॉडीगार्ड शेरा देखते ही रह गया,कुछ कर नहीं पाया।
सलमान ने बच्चे को गले लगा लिया
अभिनेता सलमान खान ने भी अपना बडा दिल दिखाते हुए बच्चे को गले लगा लिया और बड़े प्यार से उससे बात की। बच्चे से बात करने के बाद वो एयरपोर्ट के अंदर गए। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को भी पोज दिया। सलमान खान के इसी अंदाज के फैंस दीवाने (Salman Khan Fans Crazy) हैं और यही कारण है उनकी हर दिन बढ़ती लोकप्रियता का है। अब सलमान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई।