-
Advertisement
जनविरोधी निर्णय ले रही सरकारः डॉक्टरों का एनपीए बंद करना गलत, लोगों पर पड़ेगा असर
शिमला। बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है, जिस पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं, यह बात आज शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के नॉन प्रेक्टिसिंग अलाउंस को बंद करने का निर्णय गलत है। इसका सीधा असर लोगों पर भी पड़ेगा। डॉक्टर्स के साथ जनता के हित में इस निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए।
टेंडर की राशि ठेकदारों को नहीं मिल पाई
रणधीर शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण व जल शक्ति विभाग के करोड़ों रुपये के काम हुए हैं लेकिन टेंडर की राशि ठेकदारों को नहीं मिल पाई है। इस सारे मामले पर संबंधित मंत्रियों ने चुप्पी साधी हुई है। जो दिखाता है कि कांग्रेस में गुटबाजी पूरी तरह से हावी है। हमीरपुर चयन आयोग में धांधलियों की जांच अभी तक नहीं हुई और ना ही परीक्षाओं के परिणाम निकल पाए है। उन्होंने कहा कि 2 साल तक का कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारी अभी भी नियमित नहीं हुए जबकि इसकी घोषणा सीएम ने नगर निगम चुनावों के दौरान की थी।
गुमनाम पत्र व लिफ्ट का किराया बढ़ाने पर घेरा
रणधीर ने कहा कि सीएम कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर हाल ही में एक गुमनाम पत्र जारी हुआ है जिसे जारी करने वाला सीएम कार्यालय का कर्मचारी है लेकिन सीएम इसकी जांच नहीं करवा रहे हैं। ये सरकार शुरुआत में ही भ्रष्टाचार में घिर चुकी है। सरकार गुमनाम व्यक्ति का हवाला देकर इससे पल्ला झाड़ रही है। ये आरोप गंभीर है। उन्होंने पूछा कि क्या वह जांच करवाएंगे अगर नहीं तो सीएम केंद्र से सीबीआई जांच की मांग करेंगे? वहीं एचपीटीडीसी की लिफ्ट का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सीधा आम लोगों और पर्यटकों पर अतिरिक्त बोझ है। इन जनविरोधी निर्णय पर पुनर्विचार करना होगा।
यह भी पढ़े:प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने लीव इनकैशमेंट की छूट 25 लाख तक बढ़ाई